पुलिस अधीक्षक वर्षों से चल रहे मामलों में सीडी व सीएस जल्द करें समर्पित

पुलिस अधीक्षक वर्षों से चल रहे मामलों में सीडी व सीएस जल्द करें समर्पित

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 9:41 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा सदर प्रखंड के सुखासन स्थित किशोर न्याय परिषद कार्यालय में न्याय परिषद के प्रधान मजिस्ट्रेट मनोज कुमार पाठक की अध्यक्षता में किशोर न्याय परिषद की समन्वय समिति की बैठक हुई, जिसमें पूरे माह के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में समय से एसबीआर तथा एसआइआर नहीं आने के कारण मामले के निष्पादन में हुई देरी पर गंभीर चिंता प्रकट की गयी. बैठक में यह चर्चा हुई कि एसबीआर तथा एसआइआर सही समय पर नहीं आने के कारण विधि विवादित किशोर के जमानत की सुनवाई में देरी हो जाती है, जो एक गंभीर विषय है. बैठक में पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि कई वर्षों से चल रहे मामलों में सीडी व सीएस जल्द समर्पित करें तथा एसबीआर तथा एसआइआर सही समय पर भेजें. मंडल कारा में संसमिति विचारण किशोर को किशोर न्याय परिषद में पुलिस बल उपलब्ध नहीं करवाने पर मेजर सार्जेंट को भी निर्देश दिया गया. साथ ही मासिक बैठक में उपस्थित नहीं हुये पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण भी किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version