50 हजार का इनामी दीपक शर्मा गिरफ्तार

50 हजार का इनामी दीपक शर्मा गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | October 17, 2024 9:10 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

डीआइजी के निर्देश पर अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी संदीप सिंह द्वारा मोस्ट वांटेड अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसमें उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व शिक्षक सिंटू राम हत्याकांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी. टीम में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, पीटीसी धनंजय कुमार गुप्ता, भर्राही ओपी अध्यक्ष विजय कुमार पासवान, तकनीकी शाखा मधेपुरा के पुसअनि रविरंजन सिंह, पीटीसी सोनू कुमार को शामिल किया गया. बुधवार को एसडीपीओ को सूचना मिली कि शातिर 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी दीपक शर्मा ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के विषवाड़ी गांव पहुंचे हैं. सूचना पाकर गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शातिर दीपक शर्मा को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के संथाली चौक वार्ड संख्या पांच से गिरफ्तार किया. गुरुवार को एसडीपीओ में प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर उदाकिशुनगंज और ग्वालपाड़ा थाने में हत्या, एससी – एसटी एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत अन्य मामले दर्ज हैं. शिक्षक सिंटू राम हत्याकांड में मुख्य आरोपी होने के बाद डीआइजी ने शातिर दीपक शर्मा की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, लेकिन सिंटू राम हत्याकांड के बाद से यह अपराधी लगातार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था. पुलिस ने बुधवार की शाम शातिर दीपक शर्मा को ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के संथाली चौक से गिरफ्तार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version