राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार टीम का कमान दीपक को
राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार टीम का कमान दीपक को
घैलाढ़. कर्नाटक के बेलारी में 6-9 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाली 70वीं सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है. बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर के द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार बिहार सीनियर पुरुष टीम का कप्तान दीपक प्रकाश रंजन को बनाया गया है. दीपक ने बताया कि उनका चयन मधेपुरा के घैलाढ़ प्रखंड के परमानंदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की आधार पर किया गया है. वे वर्तमान में शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वल्ला, मधेपुरा में पदस्थापित हैं. दीपक मधेपुरा जिला के घैलाढ़ प्रखंड अंतर्गत भतरंधा परमानपुर पंचायत के निवासी है. दीपक को मुखिया रेनू देवी, पंसस नगिया देवी, वार्ड सदस्य सुलोचना देवी, प्रधानाध्यापक सुभाष चंद्र, सुमन कुमार, रूपक कुमार, अखिलेश कुमार आदि ने शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है