प्रतिनिधि, मधेपुरा छात्र राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को जिला प्रभारी निखिल यादव के नेतृत्व में बीएनएमयू के कुलपति को मांग पत्र सौंपा, जिसमें पीएटी-22 के आयोजन की तिथि जारी करने की मांग, स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि जारी करने, स्नातक तृतीय खंड सत्र 2021-24 व द्वितीय खंड खंड 2022-25 के प्रायोगिक परीक्षा के लिए स्पेशल तिथि जारी करने की मांग की. साथ ही पांचवें दीक्षांत समारोह अविलंब आयोजित करने, छात्रसंघ चुनाव जल्द करवाने की भी मांग की. मौके पर छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत कुमार, रविशंकर कुमार, रीतलाल यादव, अमित कुमार, अंकित कुमार, मो. इरफान, अमन यादव, विमलेश कुमार, सौरव कुमार, अमलेश कुमार, युवराज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है