जदयू जिला उपाध्यक्ष ने मांगों को लेकर विधानसभा के उपाध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र

जदयू जिला उपाध्यक्ष ने मांगों को लेकर विधानसभा के उपाध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 7:58 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज नगर परिषद वार्ड 12 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह जदयू जिला उपाध्यक्ष संजय मंडल ने शुक्रवार की देर संध्या को पटना स्थित आवास पर पहुंच कर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव को समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में ब्लड बैंक की स्थापना की मांग की. उन्होंने कहा कि ब्लड बैंक नहीं रहने से आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ब्लड की जरूरत पड़ने पर भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया जाना पड़ता है. देर हो जाने पर मरीजों की जान भी चली जाती है. अगर अनुमंडल मुख्यालय में ब्लड बैंक की स्थापना हो जायेगी, तो अनुमंडल क्षेत्र के सभी लोगों को सुविधा मिलेगी. उन्होंने उदाकिशुनगंज नगर परिषद वार्ड 12 में मुख्यमंत्री सड़क स्थित अर्जुन मंडल के घर से लेकर मंटू मंडल के घर तक लगभग चार बिजली पोल व तार व गोलू शर्मा घर से लेकर शंभू मंडल के घर तक तीन बिजली पोल व तार और वहीं राजू मंडल के घर से लेकर सुरेश मंडल के घर तक में लगभग दो बिजली पोल व तार और मुख्यमंत्री सड़क से लेकर जनार्दन मंडल के घर तक एक पोल व तार की मांग की. उन्होंने बताया कि यहां के लोग आज भी बांस के सहारे बिजली उपयोग करते हैं, जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. अगर बिजली का पोल और तार लग जाता है, तो भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सकेगा. मौके पर वार्ड पार्षद नित्यानंद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version