मुखिया संघ की बैठक में पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने की उठी मांग
मुखिया संघ की बैठक में पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने की उठी मांग
प्रतिनिधि,मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रखंड मुखिया संघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक कुमार ने की. बैठक में प्रखंड के 17 पंचायतों में विकास से संबंधित बिन्दुओं पर चर्चा की गयी. वहीं पंचायतों में विकास कार्यों को गति देने की मांग उठाई. कोल्हायपट्टी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव ने बताया कि इससे पूर्व जोरगामा पंचायत के पुस्तकालय भवन में बैठक हुई थी. जहां पंचायत के विकास के 13 सूत्री मांगें रखी गयी थी. आज तक समस्या का निदान नहीं हो पाया है. इसलिए हमलोगों द्वारा आज नौ सूत्री मांगों को लेकर के बैठक की. अगर जल्द समाधान नहीं किया गया, तो अन्य आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि पेंशन की समस्या हर एक पंचायत में लंबित है. मनरेगा से संबंधित समस्या को जोरगामा पंचायत के मुखिया जितेंद्र कुमार ने प्राक्कलन प्रारूप में अनुमित की बात उठायी. साथ हीं खाद आपूर्ति विभाग के डाटा ऑपरेटर को हटाने, आवास सहायक की मनमानी पर रोक लगाने, पंचायतों में स्ट्रीट लाइट की संख्या बढ़ाने व समय समय पर मेंटेनेस करने, पेंशन और कबीर अंत्येष्टि योजना की स्वीकृत बकाया राशि का भुगतान करने सहित अन्य मांगों पर चर्चा की.मौके पर बेलो मुखिया दयानंद कुमार यादव, जोरगामा मुखिया जितेंद्र कुमार, सिंगयान मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद यादव, कोल्हायपट्टी डुमरिया मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार यादव, गंगापुर मुखिया प्रतिनिधि राजेश रोशन पंडित, दीनापट्टी सखुआ मुखिया रूपा देवी, रघुनाथपुर मुखिया अमित कुमार, रामपुर मुखिया आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है