परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाने की मांग
परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि बढ़ाने की मांग
मधेपुरा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को बीएनएमयू के अध्यक्ष छात्र कल्याण प्रो बिपिन कुमार राय स्नातक सत्र 2023-27 के तृतीय सेमेस्टर व स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा प्रपत्र की तिथि बढ़ाने को लेकर आवेदन सौंपा गया. मांग पत्र में अभाविप नेताओं ने कहा कि स्नातक सत्र 2023-27 के तृतीय सेमेस्टर व स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के प्रथम सेमेस्टर के लगभग हजारों छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा प्रपत्र यूएमएआइस पोर्टल सही से काम नहीं करने तथा एबीसी कार्ड के वजह से नहीं भर पाये हैं. इसलिए सभी छूटे हुए छात्र-छात्राओं को परीक्षा प्रपत्र भरने का एक मौका और दिया जाय. मौके पर विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजीव उर्फ सोनू, नगर मंत्री अंकित आनंद उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है