14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ने धार्मिक कॉरिडोर में सिंहेश्वर को शामिल करने की मांग

सांसद ने धार्मिक कॉरिडोर में सिंहेश्वर को शामिल करने की मांग

प्रतिनिधि , मधेपुरा

मधेपुरा लोकसभा के सांसद दिनेश चंद्र यादव और सुपौल लोकसभा सांसद दिलेश्वर कामत केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात कर बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम को धार्मिक कॉरिडोर से जोड़ने की मांग की. इस बाबत सांसद ने अनुरोध किया कि उनके संसदीय क्षेत्र के इस प्राचीन मंदिर का ऐतिहासिक धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत रहा है. श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि में अवस्थित इस मंदिर को काशी विश्वनाथ की तरह धार्मिक कॉरिडोर से जोड़ने की जरूरत है. धार्मिक कॉरिडोर से जुड़ने के बाद मंदिर का शिल्प दर्शनीय होगा. यहां देश विदेश के लोग आते हैं. इससे बिहार के कोसी, मिथिलांचल व सीमांचल क्षेत्र के लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. धार्मिक कॉरिडोर बनने से सिंहेश्वर को पर्यटन स्थल के रूप में प्रसिद्ध मिलेगी. कॉरिडोर का निर्माण व विकसित होने पर और भी भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचेंगे. बाबा सिंहेश्वर नाथ को वैश्विक पर्यटन के मानचित्र पर स्थान मिलने से लोगों में आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. मंदिर की नई संरचना के साथ पर्यटकों को आध्यात्मिक और मनोरम दृश्य देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस मांग पर तत्काल विचार करते हुए काशी के तर्ज पर इस धार्मिक कॉरिडोर से जोड़ा जाय.

सांसद ने सहरसा जिले में मां विषहर मंदिर का उन्नयन करने की मांग की .

उन्होंने कहा कि यह दुनिया भर में ऐसा मंदिर है. जहां एक साथ पांच देवियों की पूजा होती है. गौरतलब है कि यह अलग-अलग देवियां नहीं है बल्कि पांचों आपस में बहन है. यहां नेपाल, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार के विभिन्न जिलों से तंत्र साधना के लिए श्रद्धालु आते हैं. यहां पर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का अभाव है. ऐसे में विकास कार्य के लिए अलग से राशि आवंटित की जाय, ताकि इस इलाके का विकास हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें