पुस्तिका मूल्यांकन का पारिश्रमिक अविलंब भुगतान करने की मांग
पुस्तिका मूल्यांकन का पारिश्रमिक अविलंब भुगतान करने की मांग
प्रतिनिधि, मधेपुरा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के संबद्ध डिग्री महाविद्यालय के शिक्षकों ने विभिन्न मांगों को लेकर बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा से मिलकर समस्या के समाधान की मांग की है. शिक्षकों का एक शिष्टमंडल बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा से पूर्व में संपन्न हुए सभी परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का पारिश्रमिक अविलंब भुगतान करने की मांग की. इसके अलावा प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त किये गये बाहय परीक्षकों का पारिश्रमिक भुगतान जल्द करने, संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों को टेबुलेटर बनाने की मांग की है. शिक्षकों ने कहा कि पूर्व में संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षकों को टेबुलटर बनाया जाता रहा है, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है. परीक्षा नियंत्रक से मिलने वालों में डॉ पुष्पलता सिंह, डॉ त्रिलोक नाथ झा, प्रो अभय कुमार, प्रो अजय कुमार झा, डॉ संजय परमार समेत अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है