समस्याओं का समाधान कर डीआरसी की तिथि घोषित करने की मांग
समस्याओं का समाधान कर डीआरसी की तिथि घोषित करने की मांग
प्रतिनिधि, मधेपुरा
बीएनएमयू के सीनेट सदस्य सह अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजन यादव ने कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा को पत्र लिखकर पीएटी 2021 के कोर्स वर्क के परीक्षा परिणाम की समस्याओं का समाधान कर डीआरसी की तिथि घोषित करने की मांग की है. रंजन ने कहा कि पीएटी 2021 में नामांकित छात्रों की कोर्स वर्क की परीक्षा होने के बाद जारी परीक्षा परिणाम में कुछ त्रुटियों की शिकायतें मिली है. इसमें लगभग एक सौ छात्र-छात्राएं असफल हो गये हैं. बाद में कुलपति के द्वारा छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम में सुधार का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक संशोधित परीक्षा परिणाम जारी नहीं किया गया है. इससे छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. पीएचडी का सत्र पहले से ही विलंब से चल रहा है. इधर प्रत्येक महीने शिक्षकों की सेवानिवृति हो रही है. इसके कारण योग्य शोध-निदेशकों की संख्या कम होती जा रही है. ऐसे में पीएटी 2021 में नामांकित छात्र-छात्राओं के डीआरसी में विलंब होने के कारण शोधार्थियों को शोध निदेशक मिलने में कठिनाई हो सकती है. रंजन ने कहा कि पीएटी 2021 के कोर्स वर्क का संशोधित परीक्षा परिणाम जल्द-से-जल्द जारी कर डीआरसी व पीजीआरसी की तिथि निर्धारित की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है