छात्र-छात्राओं के आंदोलन व विधानसभा उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने खोला पोर्टल, शुरू हुआ फॉर्म भरना
छात्र-छात्राओं के आंदोलन व विधानसभा उपाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद विभाग ने खोला पोर्टल, शुरू हुआ फॉर्म भरना
प्रतिनिधि, पुरैनी
छात्र-छात्राओं के द्वारा बीते गुरुवार से डमी एडमिट को लेकर लगातार किये जा रहे चरणबद्ध आंदोलन व बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव के हस्तक्षेप के उपरांत विभाग ने पोर्टल खोला. इसके बाद वंचित छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को फाॅर्म भरना शुरू किया.ज्ञात हो कि बीते गुरुवार से ही पुरैनी प्रखंड मुख्यालय के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक प्लस टू विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनजीत कुमार मौर्य द्वारा 10वीं व 12वीं के सैकड़ों विद्यार्थियों से फाॅर्म भरने के नाम पर पैसे लेकर फॉर्म जमा नहीं किये जाने के कारण आंदोलनरत थे और प्रदर्शन कर रहे थे. विद्यार्थियों का अंतिम तिथि तक डमी एडमिट कार्ड नहीं आया था. घटना से आक्रोशित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने जहां गुरुवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का घेराव किया. इसके बाद शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में 10वीं के छात्र-छात्राओं व 12वीं के छात्र-छात्राओं ने राजकीय राजमार्ग 58 को घंटों जाम किया. वही बुधवार को बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव से उनके निवास स्थान पर पहुंचकर उनसे मिलकर अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया उनके पहल पर उनके द्वारा उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षामंत्री सुनील कुमार से छात्र-छात्राओं के मिलने का समय दिलाया गया. इसके बाद छात्र नेता राहुल यादव के नेतृत्व में दो छात्रों ने शिक्षा मंत्री से मिलकर समस्या रखी गयी तब शिक्षामंत्री के पहल पर विभाग का पोर्टल खोला गया और फॉर्म भरना शुरू हुआ.
शिक्षकों को कराया कर्तव्य बोध, विभागीय अधिकारियों को व्यवस्था करें सुदृढ़
छात्र-छात्राओं के समस्या के निदान को लेकर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष सह स्थानीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव गुरुवार को विद्यालय पहुंचे और बच्चों के फॉर्म भरवाना शुरू करवाया. वहीं विद्यालय के शिक्षकों को कर्तव्यों का बोध कराया. वही विद्यालय की विधि व्यवस्था से नाराज उपाध्यक्ष ने बीईओ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को व्यवस्था को अविलंब सुदृढ़ करने, पेयजल और शौचालय सहित पठन -पाठन ठीक करने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है