बिजली विभाग ने शुरू किया स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना

बिजली विभाग ने शुरू किया स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:03 PM

प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा विद्युत विभाग ने गौरव स्वीट्स कॉर्नर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाकर शुक्रवार को अभियान शुरू किया. मौके पर कनीय विद्युत अभियंता निलेश कुमार व एनसीसी कंपनी के सीनियर इंजीनियर संतोष कुमार, जेई रणधीर कुमार मौजूदथे. जेई ने कहा कि पहले दिन 20 लोगों के घर अथवा प्रतिष्ठान में स्मार्ट मीटर लगाया गया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से कई तरह के फायदे हैं. खासकर मीटर रीडर के भूल के कारण गलत रीडिंग होने से बिल में होने वाली गलती से बचा जा सकेगा. प्रीपेड मीटर लग जाने से एनसीसी कंपनियों की वित्तीय स्थिति में सुधार होगा, जिससे कंपनी उपभोक्ताओं को अच्छी सेवा दे पायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version