मानव बल का कार्य करने के दौरान मृत्यु हो जाने पर आश्रितों को मिले नौकरी

मानव बल का कार्य करने के दौरान मृत्यु हो जाने पर आश्रितों को मिले नौकरी

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 9:29 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

बिहार स्टेट प्रोग्रेसिव इलेक्ट्रिक वर्कर्स यूनियन के बैनर तले मंगलवार को मानव बलों की बैठक हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर यूनियन के उप महामंत्री मो असलम इराकी मौजूद थे. बैठक के दौरान यूनियन ने मांग किया कि कंपनी किसी एजेंसी की जगह खुद मानव बल को रखे. बोनस अधिनियम के प्रावधानानुसार प्रत्येक वर्ष बोनस का भुगतान सुनिश्चित किया जाय. वर्ष 2018 से बोनस का भुगतान लंबित है, एरियर के साथ भुगतान कराया जाय. श्रम संसाधन विभाग बिहार द्वारा समय पर अधिसूचित मजदूरी की दरें भूतलक्ष्मी प्रभाव से लागू की जाय तथा विलंब की स्थिति में एरियर का भुगतान सुनिश्चित किया जाय. वर्ष 2013, 2014, 2016, 2018, 2020 एवं 2022 में जो मानव बलों की बहाली खलासी के रूप में की गयी है और नाईट गार्ड, एसबीओ, ऑपरेटर, काल सेंटर ऑपरेटर, हाइड्रोलिक ड्राइवर व जूनियर लाइनमैन नियमानुसार तीन साल में पद बदलना सुनिश्चित कराया जाय. बिजली विभाग के मानव बलों के लिए श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार अलग से स्पष्ट मजदूरी की दरें निर्धारित करें. राज्य सरकार के बेल्ट्रोन व अन्य विभागों की तर्ज पर तत्काल मानव बलों का वेतन, छुट्टी आदि का नियमावली बनाते हुए साठ वर्ष की सेवा पक्की की जाय. मानव बल का कार्य करने के दौरान मृत्यु हो जाने पर, उसके आश्रितों को नौकरी दिया जाय तथा मुआवजा की राशि 50 लाख रुपये भुगतान करना सुनिश्चित की जाय. पूर्णिया राज्य सम्मेलन में लिये गये निर्णय के आलोक में कंपनी को समर्पित मांग पत्र पर त्वरित कार्रवाई कर सभी मांगों को पूरा किया जाय.. मौके पर सभी मानव बलों ने कहा कि 25 जून 2025 तक मांग पूरा नहीं होने पर मानव बल 26 जून 2025 से हड़ताल पर जाने का निर्णय कर सकते है. जिसकी जिम्मेदारी बिहार स्टेट पावर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड प्रबंधन व उर्जा विभाग बिहार सरकार की होगी. मौके से टुनटुन कुमार, ललटु कुमार, श्रवण कुमार, अभिषेक कुमार, रणधीर कुमार, मो गुड्डू आलम, पवन कुमार, श्रवेश कुमार, लालेश्वर, संतोष कुमार भारती, मो कमल आलम, नवीन पासवान, राजेंद्र यादव, सुजीत कुमार, निर्मल कुमार, मो सुलेमान, मोहन कुमार साह, यशवंत कुमार विशाल कुमार मो आतिफ, बादल कुमार, रविंद्र यादव आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version