उपसभापति ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
उपसभापति ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
प्रतिनिधि, चौसा
संबंधित पदाधिकारी से वार्ता कर अविलंब लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता वितरण करने को कहा. वहीं उपसभापति के दौरे को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मेडिकल टीम को भेजकर जरूरतमंद दवाई दी. लोगों ने कहा कि काश इस तरह से मेडिकल की टीम पूर्व से लोगों की स्वास्थ्य चेकअप कर उन्हें दवाई देते तो लोगों को जान हथेली पर रखकर से फुलौत या चौसा नहीं जाना पड़ता. मौके पर बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव, फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास, दारोगा अमित कुमार हिमांशु, विस उपाध्यक्ष के पुत्र आदित्य नारायण, जिप सदस्य अनिकेत कुमार मेहता, मुखिया बबलू ऋषि देव, विनोद भारती, प्रेमचंद कुमार, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, जदयू नेता अबू सालेह सिद्धकी, कुंदन कुमार बंटी,दिलीप मंडल आदि मौजूद थे.
बिहार विधानसभा उपाध्यक्ष सह आलमनगर के विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर लोगों की समस्या से अवगत हुये. इस दौरान लोगों ने विस उपाध्यक्ष से बाढ़ के कारण फसल की क्षति, मवेशी का चारा, बाढ़ राहत सामग्री आदि की मांग की. उपाध्यक्ष ने
एडीएम आपदा व एसडीएम ने लिया जायजा
एसडीएम आपदा मुकेश कुमार, एसडीएम एसजेड हसन ने बाढ़ ग्रस्त इलाके का जायजा लिया. अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ की स्थिति सामान्य है. मेडिकल टीम मुस्तैद है. नाव पर्याप्त है. किसी तरह की परेशानी नहीं हो इसके लिए प्रशासनिक पदाधिकारी तैनात है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है