16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप मुख्यमंत्री हाथों सम्मानित रंगकर्मी विकास हुये सम्मानित

उप मुख्यमंत्री हाथों सम्मानित रंगकर्मी विकास हुये सम्मानित

मधेपुरा. कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार के सहयोग से प्रेमचंद रंगशाला पटना में आयोजित दो दिवसीय बिहार गौरव महोत्सव में विभिन्न जिलों के कलाकारों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसी कड़ी में मधेपुरा के रंगकर्मी विकास कुमार व टीम सृजन दर्पण के कलाकारों ने विलुप्त हो रही कोसी अंचल की लोक संस्कृति की जीवंत प्रस्तुति से मंत्री सहित अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दी. मौके पर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रंगकर्मी विकास कुमार को लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया, जबकि लोक संस्कृति लोकगाथा परंपरागत परिधानों में सजे प्रसार भारती एवं दूरदर्शन केंद्र से ग्रेड प्राप्त कलाकार विकास कुमार व सृजन दर्पण समूह के रंगकर्मी निखिल यदुवंशी, कमलकिशोर, नवलेश, राजकुमार, बिमलेश, श्रीनंदन और बेजनाथ आदि ने गायन प्रस्तुत किया. बताते चलें रंगकर्मी विकास ने बताया कि कोसी अंचल की लोक कलाएं संसाधन व उपेक्षा के अभाव में विलुप्त होता जा रहा है. कोसी की लोक विरासत, लोक संस्कृति के प्रति लोगों की आस्था कम होती जा रही है. इसका मुख्य कारण कलाकारों को मंच नहीं मिल पा रहा है. कोसी क्षेत्र की लोक संस्कृति व लोक आस्था के रूप में सामा चकेवा, जट जटिन, डोमकच्छ, भगैत गायन और नारदी की परंपरा अब धीरे धीरे कम होता जा रहा है. कोसी क्षेत्र में कई सांस्कृतिक समूह है. जिन्हें रंगमंचीय सुविधा नहीं मिल पाती है. रिहर्सल के लिए जगह नहीं मिलती है. इस कारण रंगकर्मियों का भी लगाव इससे कम होता जा रहा है. अब धीरे-धीरे सरकार लोक संस्कृति को सहेजने और संवारने का प्रयास कर रही है. सम्मानित होने पर रंगकर्मी विकास कुमार को कोसीवासी, शिक्षाविद् और कलाप्रेमियों ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें