Madhepura news : अविश्वास प्रस्ताव पारित उप प्रमुख पद की कुर्सी छिनी
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया गया, अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नौ मत पड़े
घैलाढ. घैलाढ़ उप प्रमुख मीना कुमारी के खिलाफ लाया गया. अविश्वास प्रस्ताव सोमवार को पारित हो गया. बैठक प्रखंड प्रमुख रंजू देवी के अध्यक्षता में हुई. इसके साथ ही उपप्रमुख ने अपनी कुर्सी गंवा दी. अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद उपप्रमुख पद रिक्त हो गया है. इसे लेकर नये उप प्रमुख के चुनाव की कवायद शुरू हो गयी. बीडीओ अविनाश कुमार ने नये उप प्रमुख के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को प्रस्ताव भेजने के लिए दोपहर में ही डीएम को अनुशंसा भेज दी. सभा भवन में आहूत विशेष बैठक में 12 में से 11 पंचायत समिति सदस्यों ने भाग लिया, जबकि अर्राहा महुआ दीघरा पंचायत के समिति सदस्य सह उपप्रमुख मीना देवी बैठक में भाग नहीं लिया. अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद उप प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया गया. मतों की गिनती के बाद उप प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नौ मत पड़े. वहीं एक मत अविश्वास के विपक्ष में पड़े. एक मत वैध पाये गये. इस तरह निदेशक डीआरडीए पुरुषोत्तम त्रिवेदी और बीडीओ अविनाश कुमार की ओर से अविश्वास प्रस्ताव पारित होने की घोषणा की गई.यहां पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 12 है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है