16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य मध्याह्न भोजन योजना के उप निदेशक ने स्कूलों का किया निरीक्षण

राज्य मध्याह्न भोजन योजना के उप निदेशक ने स्कूलों का किया निरीक्षण

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का राज्य मध्याह्न भोजन योजना इकाई के उप निदेशक रूपेंद्र कुमार सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया. उप निदेशक ने कबीर गंगा प्लस टू विद्यालय बीड़ी रणपाल, मंजौरा मध्य विद्यालय और हाई स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुमारपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिहारपुर का निरीक्षण किया. इस दौरान संबंधित विद्यालय के एचएम से उप निदेशक ने वर्ग कक्ष संचालन, प्रार्थना सत्र, चेतना सत्र, मध्याह्न भोजन के विद्यालय में संचालन से जुड़े रसोई घर की स्वच्छता, पेयजल सहित विद्यालय में आधारभूत संरचना की जानकारी ली. उन्होंने कुमारपुरा मध्य विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा का स्तर व मध्याह्न भोजन जायजा लिया.

वहीं निरीक्षण के दौरान में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के साप्ताहिक पोषण चार्ट की भी जांच की गयी. उन्होंने स्कूली छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वर्ग कक्षा में पढ़ाई से जुड़ी कोई दिक्कत हो, तो बेहिचक अपने शिक्षकों से जानकारी लें. वहीं उन्होंने संबंधित विद्यालय के शिक्षकों से विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मध्याह्न भोजन मेन्यु के अनुसार स्वच्छ वातावरण में संचालन करने तथा विद्यालय परिसर को साफ सुथरा रखने को लेकर बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाये रखने को ले कड़े निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें