22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल जीवन में शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक : डीएम

खेल जीवन में शारीरिक व मानसिक विकास के लिए आवश्यक : डीएम

प्रतिनिधि, मधेपुरा

बिहार राज्य खेल प्राधिकरण व जिला प्रशासन मधेपुरा के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में तीन दिवसीय जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2024-25 का उद्घाटन जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा, पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह व सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा ने किया. मौके पर उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, अपर समाहर्ता विभागीय जांच शिशिर कुमार मिश्र, जिला बाल विकास पदाधिकारी रश्मि कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई व खेलों के नोडल पदाधिकारी तथा सहायक नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

मेहनत कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रही है बेटियां

मौके पर जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने कहा कि खेल जीवन में केवल शारीरिक विकास के लिए नहीं बल्कि मानसिक विकास के लिए भी आवश्यक है. खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिये. खेल हमें टीम भावना को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा देता है. डीएम ने कहा कि जिले में इस वर्ष राज्य स्तरीय अंडर-17 बालक कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जानी है. एसपी ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है. खेल में टीम भावना होना आवश्यक है. सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं. बेटियां भी मेहनत कर अपने प्रतिभा का लोहा मनवा रही है.

तीन दिन में पांच स्थान पर 16 प्रतियोगिता का होगा आयोजन

उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा सह वरीय उपसमाहर्ता निकिता ने कहा कि जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को पूरी उम्मीद है कि जिले के खिलाड़ी राज्य व राष्ट्र स्तर पर जिले का परचम लहरायेंगे. मालूम हो कि दो सितंबर से चार सितंबर यानी तीन दिनों तक जिला मुख्यालय के पांच स्थानों पर 16 प्रतियोगिता का आयोजन होगा. सोमवार को संत अवध कृति क्रीड़ा मैदान में एथलेटिक्स, वॉलीबाल, खो-खो व हैंडबॉल का आयोजन किया गया. वहीं बीएन मंडल स्टेडियम में अंडर-14 का क्रिकेट, शिवनंदन प्रसाद मंडल इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के मैदान में फुटबॉल, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में वुशु, बैडमिंटन व शतरंज का आयोजन किया गया.

अंडर-19 बालक वर्ग 1500 मीटर में अमरीश प्रथम

कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक सह जिला कबड्डी संघ के संयोजक अरुण कुमार ने किया. परिणाम की जानकारी देते हुए संयोजक अरुण कुमार ने बताया कि अंडर-19 बालक वर्ग 1500 मीटर में अमरीश कुमार ने प्रथम, पुरैनी के गौतम कुमार ने द्वितीय व उदाकिशुनगंज के धनंजय कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालक वर्ग 1500 मीटर में एकलव्य सेंटर मधेपुरा के मौसम कुमार ने प्रथम, एकलव्य सेंटर मधेपुरा के गौतम कुमार द्वितीय व रासबिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा के नीतीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

1500 मीटर में मुरलीगंज की शिवानी कुमारी प्रथम

अंडर-17 बालिका वर्ग 1500 मीटर में मुरलीगंज की शिवानी कुमारी ने प्रथम, उदाकिशुनगंज की गायत्री कुमारी ने द्वितीय व भान टेकठी की शिवानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-19 बालिका वर्ग 200 मीटर में मुरलीगंज की सुलेखा कुमारी ने प्रथम, मधेपुरा की नेहा कुमारी ने द्वितीय व भान ठेकठी की बंटी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-17 बालक वर्ग 80 मीटर में एकलव्य सेंटर मधेपुरा के मखुश कुमार ने प्रथम, एकलव्य सेंटर मधेपुरा के मौसम कुमार ने द्वितीय व रास बिहारी उच्च विद्यालय मधेपुरा के नीतीश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर-14 बालिका वर्ग 600 मीटर में आलमनगर की सुमन कुमारी ने प्रथम, मधेपुरा की संजना कुमारी ने द्वितीय व कुमारखंड की शिवानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

600 मीटर में डीजेपीएस के प्रणव कुमार प्रथम

अंडर-14 बालक वर्ग 600 मीटर में डीजेपीएस मधेपुरा के प्रणव कुमार ने प्रथम, दुर्गा उच्च विद्यालय धैलाढ के सुमित कुमार ने द्वितीय व स्थान पुरैनी के शिवधरसन मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. खेलकूद प्रतियोगिता सेवानिवृत्त शिक्षक संत कुमार के देखरेख में आयोजित किया जा रहा है. खेल के आयोजन में निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष सह कबड्डी संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, वॉलीबॉल के सचिव अनिल राज, खो-खो के सचिव बालकृष्ण कुमार, शतरंज के सचिव अनुज कुमार व गुलशन कुमार तथा निर्णायक भूमिका में कैलाश कुमार कौशल, अमरेंद्र कुमार, दुर्गानंद प्रसाद, दिलीप कुमार, मनोज कुमार, प्रेम कुमार, राहुल कुमार, आनंद कुमार, संतोष कुमार, राजीव कुमार, विनय कुमार सिंह, रत्नेश कुमार संतोष कुमार ने अग्रणी भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें