मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को नहीं होगी कोई परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:04 PM

सिंहेश्वर. देवाधिदेव महादेव के नगरी में श्रावणी मेला को सुंदर तरीके से सजाने और विधि व्यवस्था को लेकर डीएम सह सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष विजय प्रकाश मीणा व एसपी संदीप सिंह ने शनिवार को मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान मंदिर में हो रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. मंदिर में लग रहे ग्रेनाइट पर फिसलन की शिकायत पर सावन व भादो में मंदिर में मेट बिछाने का आदेश दिया. वही मंदिर में अरघा को गर्भगृह से बाहर लगाने की बात कही. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग पर निर्देश दिया. इसमें कहा गया कि पूर्व से लगे स्थायी बैरिकेडिंग के पास बल्ला वाला अस्थायी बैरिकेडिंग भी लगाया जायेगा. मंदिर द्वार पर की जल की हुई व्यवस्था सिंहेश्वर मंदिर में सावन व भादो की भीड़ में जल के लिए कुआं पर जाने के कारण अफरा-तफरी को देखते हुये डीएम ने कतारबद्ध श्रद्धालुओं को कतार में ही मंदिर के मुख्य द्वार पर जल की व्यवस्था की गयी है. मंदिर में अंदरूनी गेट पर ही नल के माध्यम से जल श्रद्धालुओं को मिल जायेगी. इस वजह से श्रद्धालुओं को कुआं पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वही स्थानीय श्रद्धालु द्वारा श्रद्धालुओं को गंगाजल की व्यवस्था भी व्यवस्था जारी रहेगा. विभिन्न जगहों पर लगाया जायेगा पंडाल निरीक्षण के बाद डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान श्रावणी माह से पूर्व से संचालित कार्यों की समीक्षा की. इसमें श्रावण व भादो माह में मंदिर प्रांगण, मंदिर परिसर, धर्मशाला परिसर, शिवगंगा पोखर व अन्य स्थलों पर पंडाल लगाने का कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. पंडाल में समुचित प्रकाश व्यवस्था व सभी पंडाल में अच्छे स्तर का पंखा लगाने का निर्देश दिया. वही बाबा मंदिर व अन्य मंदिरों का श्रावणी मेला में बिजली के झालरों से सजावट के साथ-साथ जगह-जगह प्रकाश की समुचित व्यवस्था का निर्देश दिया. इस बार मंदिर प्रांगण में दोनों ओर बैरिकेडिंग बढ़ाने का निर्देश दिया. सिंहेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार पर लगे पानी-पीने के जगह को वहां से हटाकर मंदिर से बगल वाले जगह पर लगाने का निर्देश दिया. यातायात को लेकर बनेगा रोड मैप डीएम ने सावन में श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर रोड मैप बनाने के लिए कहा है. उन्होंने कहा श्रावणी मेला में बड़ी गाड़ियों का बाजार में प्रवेश बंद रहेगा. बड़ी गाड़ियों के लिए नारियल विकास बोर्ड के पास से सुखासन रोड वाली सड़क से सीधे दुर्गा चौक पर निकलने की व्यवस्था की जायेगी. वही छोटी गाड़ी नारियल विकास बोर्ड के पास और दुर्गा चौक तक ही आयेगा. साथ ही इसके लिए पार्किंग के पास मंदिर प्रवेश द्वार के आगे, बाजार स्थित पुल सहित अन्य जगह पर ड्रॉप गेट लगाया जायेगा. ताकि कोई भी छोटा वाहन मंदिर की ओर प्रवेश से रोका जा सके. वही श्रद्धालुओं के सुविधा के लिए आवश्यकतानुसार चलंत शौचालय लगाने का निर्देश दिया, जबकि उत्तर दिशा से मंदिर के प्रवेश द्वार के पास स्थित पुराने शौचालय को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया. पूरब दिशा और पश्चिम दिशा के शौचालय को महिला- पुरुष के लिए अलग-अलग करने का निर्देश दिया. शिवगंगा पर लगेगा बेहतर झरना शिवगंगा पोखर में श्रद्धालुओं को स्नान के लिए अच्छे व बेहतरीन झरना लगाने का निर्देश दिया. श्रद्धालुओं को स्नान में परेशानी न हो इसका ध्यान रखने की बात कही. पुराने नियंत्रण कक्ष में स्वास्थ्य शिविर श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए इस बार स्वास्थ्य विभाग को मंदिर परिसर स्थित पुराने नियंत्रण कक्ष में दो बेड, एंबुलेंस व कुशल चिकित्सक के साथ शिविर लगाने का निर्देश दिया है. साथ ही मंदिर परिसर में अग्निशमन की गाड़ी उपलब्ध रखने का आदेश दिया. भूले बिछड़े के लिए कक्ष मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष में प्रचार-प्रसार व भूले भटके श्रद्धालुओं के लिए माइकिंग की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है. तथा रविवार से सभी बिंदुओं पर काम शुरू करने का निर्देश दिया. मौके पर एडीएम अरूण कुमार, एसडीओ सह न्यास सचिव संतोष कुमार, डीआरडीए निदेशक सह न्यास प्रबंधक संतोष कुमार, जिला उप समाहर्ता नजारत पंकज घोष, डीएसपी मनोज मोहन, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ भवन निर्माण गोविंद कुमार, नगर पंचायत ईओ राजकुमार कुशवाहा, न्यास सदस्य सियाराम यादव, विजय सिंह, मदन मोहन सिंह, संजीव ठाकुर, बबलू ऋषिदेव, लेखापाल राकेश श्रीवास्तव मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version