धनतेरस आज, मधेपुरा में जमकर होगी धनवर्षा

धनतेरस आज, मधेपुरा में जमकर होगी धनवर्षा

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2024 9:29 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

आज धनतेरस को लेकर मुख्यालय के बाजार सज गये हैं. बाजार को लेकर विशेषज्ञ बताते है कि इस बार मधेपुरा में सौ करोड़ के आसपास कारोबार होने की उम्मीद है. इलेक्ट्रॉनिक बाजार, सोना-चांदी से लेकर बर्तन बाजार गुलजार होने लगा है. इलेक्ट्रॉनिक बाजार में लेटेस्ट मॉडल के साथ ग्राहकों को कैशबैक सहित कई तरह के ऑफर भी दिये जा रहे हैं. सामान की खरीदारी को लेकर ग्राहकों का भी उत्साह बढ़ा हुआ है, धनतेरस को लेकर कई लोगों ने स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, स्मार्टफोन, फ्रीज की एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. इससे कारोबारी भी उत्साहित दिख रहे हैं. उनका कहना है कि लोगों का उत्साह और एडवांस बुकिंग को देखते हुए इस बार पिछले साल के मुकाबले अधिक कारोबार की उम्मीद की जा रही है.

धनतेरस में महिलाओं की पहली पसंद गहने

धनतेरस पर महिलाओं की पहली पसंद हमेशा गहनों की ओर रहती है. इस खास मौके पर महिलायें नये गहने खरीदने के लिए उत्साहित होती हैं. सोने, चांदी व बहुमूल्य रत्नों के आभूषणों की मांग बढ़ जाती है. इस बार आभूषण की दुकान न्यू सोनी ज्वेलर्स एंड पारस सोनी ज्वेलर्स व गिन्नी ज्वेलर्स में डिजाइनर ज्वेलरी, कस्टमाइज़्ड गहने व पारंपरिक व आधुनिक दोनों तरह के स्टाइल की लोकप्रियता देखी जा रही है. साथ ही इन ज्वेलरी दुकानों में विशेष छूट व ऑफर भी पेश कर रहे हैं, जिससे महिलायें अपने मनपसंद गहने आसानी से खरीद सकें. धनतेरस का यह त्योहार न केवल धन के आगमन का प्रतीक है, बल्कि यह समृद्धि एवं सुंदरता के प्रतीक गहनों की भी खरीदारी का दिन है.

दिखने लगी बर्तनों की चमक

धनतेरस को लेकर बाजारों में बर्तनों की चमक दिखने लगी है. शहर के बर्तन कारोबारियों ने धनतेरस की तैयारी पूरी कर ली है. धनतेरस के दिन बर्तनों का अच्छा कारोबार होने की उम्मीद जतायी जा रही है, बर्तन की दुकानों में स्टील, पीतल, तांबा के बर्तन विभिन्न डिजाइनों में अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध है. व्यापारियों के अनुसार बर्तनी में स्टील, तांबा, पीतल आदि बर्तनों के दाम पिछले साल की तुलना 20 से 30 प्रतिशत बढ़े है. बाजार में दिल्ली, अहमदाबाद, मुरादाबाद आदि शहरों से बर्तन की सप्लाई होती है, स्टील सेंटर में लोग बर्तनों के साथ ही इंडक्शन, माइक्रोवेव ओवन, मल्टी बर्नर चूल्हे आदि को भी पसंद कर रहे है. इसके अलावा पुराने पारंपरिक बर्तनों की भी बाजार में धमक बढ़ी है. आजकल लोग सबसे ज्यादा स्टील के बर्तन खरीद रहे है. इसके अलावा लोग छोटे-छोटे पीतल के भी बर्तन खरीदते है, लोग थाली, श्रीयंत्र, लोटा, लक्ष्मी-गणेश की प्रतिमा, दीया और घटी भी खरीद रहे है. बाजार में प्लेट्स की खूबसूरत रैंज उपलब्ब्ध है.

बिक रही है लक्ष्मी गणेश की मूर्ति

दीपावली से जुड़ी विभिन्न सामग्री की बिक्री हो रही है. यहां डिजाइनर दीये, झूमर, घरोंदे से लेकर लक्ष्मी-गणेश को मूर्तियों की बिक्री हो रही है. यहां कई व्यापारियों ने अपने स्टॉल लगा रखे हैं, जहां अभी से ही ग्राहकों की भीड़ जुटने लगी है. दीपावली को लेकर सोमवार को कई ग्राहकों ने इन सामान की खरीदारी की. मिट्टी के रंग-बिरंगे दीये, घरोंदे, गणेश- लक्ष्मी की मूर्तियां लोगों का ध्यान आकर्षित कर राही हैं. इसके अलावा यहां आर्टिफिशियल फ्लावरों, मोतियों से जड़े झालर, दीपावली पर रंगोली बनाने के लिए उपकरण और रंगों की बिक्री हो रही है. स्थानीय व्यापारी ये सामान बाहर से मंगाते हैं और अपने स्टॉल लगा कर बेचते हैं. धनतेरस और दीपावली को लेकर यहां बाजार सज गये हैं, जहां खरीदारी करने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं.

म्यूजिक सिस्टम, साउंड बार के डिजाइन उपलब्ध

टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन, एसी, माइक्रोवेव ओवन, डिशवाशर, म्यूजिक सिस्टम, साउंड बार, कैमरा, मोबाइल फोन, लैपटॉप और नये गैजेट्स की डिमांड है. दुकानदार बताते है कि कस्टमर्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए इस साल भी कई बैंक फेस्टिवल स्पेशल ऑफर लेकर आये हैं. इन ऑफर्स का लाभ आप कुछ निश्चित वक्त तक ही उठा सकते है, लोग फ्रिज, वांशिग मशीन, होम शिगटर और एलइडी टीवी से लेकर साउंड सिस्टम तक एडवांस बुकिंग करा चुके हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने एडवांस बुकिंग करा गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version