महाकाव्यों का दर्शन विषयक संवाद आज
महाकाव्यों का दर्शन विषयक संवाद आज
प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के तत्वावधान में शनिवार को महाकाव्यों का दर्शन विषयक ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया जायेगा. शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम में देशभर के दर्शनशास्त्रियों का जमावड़ा होगा. कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष व भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय फेलो प्रो रमेशचंद्र सिन्हा करेंगे. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्यप्रदेश के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय दर्शन परिषद के पूर्व महासचिव प्रो अंबिका दत्त शर्मा होंगे. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ में दर्शनशास्त्र विभाग की सेवानिवृत्त अध्यक्ष प्रो शोभा निगम होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रति कुलपति व उत्तर भारत दर्शन परिषद् के पूर्व अध्यक्ष प्रो सभाजीत मिश्र करेंगे. कार्यक्रम में संपूर्ति वक्तव्य इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज उत्तर प्रदेश के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष तथा अखिल भारतीय दर्शन परिषद के अध्यक्ष प्रो जटाशंकर द्वारा दिया जायेगा. स्वागत भाषण ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव द्वारा दिया जायेगा. संचालन दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन पटना विश्वविद्यालय पटना में दर्शनशास्त्र विभाग की पूर्व अध्यक्ष व दर्शन परिषद बिहार की अध्यक्षा प्रो पूनम सिंह करेंगी. कार्यक्रम के आयोजन सचिव डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि यह कार्यक्रम देशभर के विद्वानों से संवाद का एक महत्वपूर्ण अवसर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है