दीदी अधिकार केंद्र का हुआ शुभारंभ, घरेलू हिंसा शिकायत की होगी सुनवाई
दीदी अधिकार केंद्र का हुआ शुभारंभ, घरेलू हिंसा शिकायत की होगी सुनवाई
बिहारीगंज . बिहारीगंज में मुस्कान जीविका संकुल स्तरीय संघ के द्वारा संचालित दीदी अधिकार केंद्र का शुभारंभ बीडीओ भरत कुमार सिंह, सीओ अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष अमित रंजन, जिला परियोजना प्रबंधक नील कमल चौधरी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रंजन कुमार, सामाजिक विकास प्रबंधक अमितेश कुमार ने किया. जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि इस केंद्र में लैंगिक हिंसा , घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतों को सुना जाएगा एवं उसके निष्पादन किया जायेगा. कार्यक्रम में क्षेत्रीय समन्वयक विनीत भूषण, प्रखंड लेखापाल अभिषेक, सामुदायिक समन्वयक सुलेखा कुमारी, तुलसी कुमारी, रंजीता कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है