शौच को गए दस वर्षीय बच्चे की पोखर में डूबने से मौत

शौच को गए दस वर्षीय बच्चे की पोखर में डूबने से मौत

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 8:41 PM

उदाकिशुनगंज

बारिश का मौसम आते ही अनुमंडल क्षेत्र में पानी में डूबने के हादसे बढ़ गए हैं. बड़े और बच्चे सभी हादसों का शिकार हो रहे हैं. रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बीड़ी रणपाल पंचायत वार्ड नंबर 12 में पोखर में डूबने से दस वर्षीय किशोर की मौत हो गई. जिसकी पहचान बीड़ी रणपाल गांव निवासी राजनंदन मुखिया के पुत्र आनंद कुमार अनिकेत के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक आनंद शौच के लिए घर के पास बने पोखर के निकट निकला था. पोखर में पानी छूने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया. घंटों बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. खोजते-खोजते पोखर के किनारे पहुंचे. जहां आनंद का चप्पल देख परिजनों को संदेह हुआ. इसके बाद ग्रामीणों के साथ पोखर में खोज शुरू किया गया. घंटों मशक्कत के बाद बालक को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. आनंद दो भाइयों में छोटा था. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. बार-बार कहती है कि हमर बेटा भगवान के की बिगाड़ले रहेय जेय हमरा से छीन लेलकेय हो… कहकर बेहोश हो जाती है. घटना से परिवार में मातम का माहौल व्याप्त है. इधर घटना की सूचना पर पहुंचे सीओ हरिनाथ राम सहित स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version