डीआइजी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
कई प्रभागों के पदाधिकारीयों को फटकार भी लगायी
सिंहेश्वर, मधेपुरा.
सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय के अंतर्गत पुलिस लाइन का निरीक्षण बुधवार को डीआईजी कोशी रेंज ने किया. जानकारी के अनुसार पदाधिकारी के पहुंचने के साथ ही पुलिस महकमा में खलबली मच गयी. डीआईजी मनोज कुमार के पहुंचने पर पुलिस बलों ने सबसे पहले सलामी दी. सलामी लेने के बाद निरीक्षण का कार्यक्रम शुरू कर दिया. जिसमें सबसे पहले परिवहन शाखा का निरीक्षण किया और फिर कार्यालय में बैठ विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण करना शुरू किया. इस निरीक्षण में आयुध कार्यशाला, सशस्त्रागार, परिवहन, उपस्कर, रक्षित कार्यालय, सेवा पुस्तिका आदि का बारीकी से अध्ययन किया. इस दौरान कई प्रभागों के पदाधिकारीयों को फटकार भी लगायी. जबकि कई प्रभागों के पदाधिकारियों के द्वारा किये गये कार्य को संतोषजनक पाया. किये गये कार्यो के अनुरूप प्रभाग के पदाधिकारियों को निर्देश भी दिया. निरीक्षण के क्रम में सशस्त्रागार पहुंचकर हथियारों की साफ- सफाई कैसे की जाती है इसकी जानकारी ली. वहीं पुलिस लाईन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि अभी जहां पुलिस लाइन है वह पुलिस विभाग की नही है. बहुत जल्द पुलिस की अपनी जमीन और अपनी पुलिस लाईन होगी. मौके पर पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह, लाइन डीएसपी संजीव कुमार झा, मेजर अनिल कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मनोज मोहन सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है