कोसी के डीआइजी मनोज कुमार ने सदर अनुमंडल पुलिस कार्यालय का निरीक्षण सोमवार को किया. इस दौरान शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, अपराध नियंत्रण व अनुसंधान को लेकर निर्देश दिये. डीआइजी के निरीक्षण के दौरान एसपी डॉ संदीप सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह अपर पुलिस अधीक्षक प्रवेंद्र भारती, मुख्यालय डीएसपी मनोज मोहन पांडेय, सदर थानाध्यक्ष विमलेदु कुमार, महिला थानाध्यक्ष मंजू देवी, सिंहेश्वर थानाध्यक्ष विरेंद्र राम, मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार, गम्हरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार, अर्जुन कुमार ओझा, नीतू कुमारी, कमलेश प्रसाद आदि मौजूद थे. डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस पदाधिकारियों को कार्यप्रणाली में सुधार लाने और उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग कर अपराध नियंत्रण का निर्देश दिया गया है. अपराध नियंत्रण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है