मर्यादा का हो पालन, कायम रखे मधेपुरा की गरिमा: आलोक मंडल
नगर परिषद में इस कदर गतिरोध है कि सामान्य बोर्ड की एक बैठक होकर निर्णय लेने में महीनो बीत जाते हैं.
मधेपुरा नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के वेश्म में जाकर मुख्य पार्षद समेत पार्षदों के हरकत से नगरवासी शर्मसार हो गए हैं. इस तरह की घटना से विकास बाधित होता है, और अच्छे अधिकारियों का मनोबल कम हो जाता है. समाजसेवी आलोक मंडल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बातें कहीं. – जांच के दौरान फाइल मांगना है जांच प्रक्रिया प्रभावित करने सरीखा- आलोक मंडल ने कहा नगर परिषद में जिला पदाधिकारी द्वारा चार पदाधिकारी की कमेटी गठित कर जांच की प्रक्रिया जारी है, ऐसे में मुख्य पार्षद द्वारा फाइल मांगना यह दर्शाता है की जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है. भारी नोकझोंक के बीच कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा पूरी तरह मर्यादा का पालन करना सराहनीय है. – अमर्यादित होकर चीखना चिल्लाना नहीं देता है जनप्रतिनिधियों को शोभा- उन्होंने कहा कि नगर वासियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का चुनाव विकास के लिए किया गया है. उनके द्वारा किया जा रहा अभद्र आचरण एवं चीखना चिल्लाना पूरी तरह अशोभनीय है. आखिर उनकी आपत्ति किस बात पर है. लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए की जा रही व्यवस्था अगर गलत है तो उन्हें यह कार्य शुरू होने से पहले आपत्ति करनी चाहिए थी. नगर परिषद में इस कदर गतिरोध है कि सामान्य बोर्ड की एक बैठक होकर निर्णय लेने में महीनो बीत जाते हैं. पार्षद कई बार मुख्य पार्षद पर फाइल ले जाने का आरोप लगाते हैं. कभी संचिका एवं पंजी लेकर निकल जाने का आरोप लगाते हैं. ऐसे में मधेपुरा नगर परिषद का भविष्य पूरी तरह अंधकारमय नजर आ रहा है. – बिहार सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नगर परिषद ने किए हैं कई महत्वपूर्ण कार्य- आलोक मंडल ने कहा बिहार सरकार के नियम के अनुपालन करते हुए मधेपुरा नगर परिषद द्वारा हर जगह प्रवेश द्वार बनाना यहां के सौंदर्य को बढ़ाता है. वहीं लंबे समय से खराब रहे कई मुख्य मार्ग एवं बाईपास को जोड़ने वाले रास्ते को दुरुस्त किया गया है जो सराहनीय है. उन्होंने नगर परिषद के पार्षद मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद से अपील की वे मधेपुरा के गरिमा के अनुसार आचरण करें . नगर परिषद सरकार एवं जनता का है इसे निजी संस्था के अनुसार चलाने का प्रयास करना गलत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है