11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा विधानसभा को छोड़ शेष सभी विधानसभाओं में दिनेश ने लिया लीड

मधेपुरा विधानसभा को छोड़ शेष सभी विधानसभाओं में दिनेश ने लिया लीड

मधेपुरा. 18वें लोकसभा में मधेपुरा से एनडीए से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव चुनाव जीतकर सांसद बन गये हैं. लोकसभा में उनकी यह पांचवीं पारी है. राजनैतिक दिग्गज दिनेश चंद्र यादव सहरसा से 1996 व 1999 में दो बार सूर्य नारायण यादव को, 2014 में खगड़िया से लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर को व पिछली बार 2019 में मधेपुरा से देश के शीर्षस्थ नेताओं में से एक शरद यादव को हरा संसद भवन पहुंचने में कामयाब रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला चुनावी राजनीति में पहली बार कदम रखने वाले राजद के कुमार चंद्रदीप से हुआ. इस चुनाव कुल डाले गये 1207499 मतों में से दिनेश को 639758 व निकटतम प्रतिद्वंदी रहे चंद्रदीप को 464982 मत मिले और 174776 मतों के अंतर से दिनेश विजयी घोषित हुए. मधेपुरा में बच गयी विधायक चंद्रशेखर की प्रतिष्ठा इसे एनडीए कैंडिडेट होने का फायदा कहें या फिर मोदी और नीतीश के नाम का. दिनेश चंद्र यादव ने लोकसभा क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में से मधेपुरा विधानसभा को छोड़कर शेष सभी पांचों विधानसभा में लीड किया. यानी अन्य सभी प्रत्याशियों को पीछे छोड़ पहले नंबर पर बने रहे. मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र में राजद के कुमार चंद्रदीप ने बाजी मारी. उन्हें यहां से कुल 102025 मत मिले, जबकि यहां से दिनेश चंद्र यादव को 94585 वोट मिले. मधेपुरा विधानसभा में दिनेश चंद्रदीप के मुकाबले 7440 मतों से पिछड़ गये. यहां मधेपुरा के राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर की प्रतिष्ठा बच गयी. नरेंद्र के आलमनगर में दिनेश फिर रहे टॉप पर विधानसभावार प्राप्त मतों की चर्चा करें तो आलमनगर विधानसभा क्षेत्र दिनेश चंद्र यादव के लिए एक बार फिर टॉप पर रहा. यहां से विजयी प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव को कुल 137572 मत मिले, जबकि राजद के चंद्रदीप को 64297 मतों से ही संतोष करना पड़ा. साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में दिनेश को सर्वाधिक मत मिले थे. आलमनगर विधानसभा क्षेत्र में दिनेश को मिले अपार मत समर्थन के पीछे स्थानीय जदयू विधायक सह बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव के प्रभाव व उनकी मेहनत का ही असर है. बिहारीगंज में दिखी निरंजन की मेहनत बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में भी एनडीए के दिनेश चंद्र यादव इंडिया के कुमार चंद्रदीप पर भारी पड़े. यहां विजयी दिनेश को 108139 और निकटतम राजद के चंद्रदीप को 71643 मत मिले. यानी बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र से भी दिनेश ने 36496 मतों से लीड किया. बता दें कि बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र में ही राजद प्रत्याशी कुमार चंद्रदीप का गांव है. फिर भी यहां से दिनेश को बढ़त मिली. यहां से एनडीए प्रत्याशी को मिली बेहतर लीड के पीछे स्थानीय जदयू विधायक निरंजन मेहता की लोकप्रियता व कड़ी मेहनत काम आयी. सोनवर्षा में रत्नेश ने किया कमाल पांचवीं बार सांसद बने दिनेश चंद्र यादव को उनके गृह विधानसभा सोनवर्षाराज में भी अच्छी बढ़त मिली. सोनवर्षा में जदयू के दिनेश को कुल 99853 व राजद के चंद्रदीप को 61745 मत मिले. यहां से विजयी प्रत्याशी को कुल 38108 मतों का बढ़त मिला. यहां भी लंबे मतों के अंतराल के पीछे स्थानीय विधायक सह राज्य सरकार में मंत्री रत्नेश सादा की लगातार कैंपेनिंग काम आयी. दरअसल सोनवर्षा विधानसभा में बगैर जदयू प्रत्याशी दिनेश के अपने बलबूते पूरे विधानसभा क्षेत्र में तूफानी दौरा कर कमाल कर दिया. सहरसा में झेलना पड़ा एंटी इंकंबेंसी सहरसा विधानसभा क्षेत्र भी सांसद दिनेश चंद्र यादव का गृह क्षेत्र है. जिला मुख्यालय के कायस्थ टोला में सांसद का स्थायी आवास है. लिहाजा शहर के इर्द-गिर्द ही सांसद की स्थानीय राजनीति घूमती रहती है. सहरसा विधानसभा में दिनेश चंद्र को कुल 115438 मत मिले, जबकि इनके प्रतिद्वंदी चंद्रदीप को 92074. यहां से दिनेश ने कुल 23364 मतों से लीड लिया. कहते हैं कि सहरसा विधानसभा क्षेत्र से दिनेश को और भी अच्छे परिणाम की उम्मीद थी, लेकिन बंगाली बाजार स्थित आरओबी के नहीं बन पाने व जलनिकासी की व्यवस्था नहीं हो पाने के कारण इन्हें यहां एंटी इंकंबेंसी का सामना करना पड़ा. हालांकि यहां सहरसा के भाजपा विधायक आलोक रंजन की मेहनत कारगर रही. महिषी में मात्र दस हजार से आगे रहे दिनेश महिषी विधानसभा क्षेत्र में जदयू के दिनेश चंद्र यादव को 84161 व राजद के चंद्रदीप को 73198 मत मिले. यहां से दिनेश ने मात्र 10963 मतों से लीड लिया. हालांकि महिषी विधानसभा क्षेत्र से दिनेश को लीड मिलना ही अपने आप में आश्चर्य है. क्योंकि इसी विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा बेल्ट है, जो 1990 से ही लालू प्रसाद को समर्पित रहा है. इन यादव बाहुल्य गांवों के लोग लोकसभा व विधानसभा चुनावों में सिर्फ लालू प्रसाद व उनकी पार्टी को ही पहचानते हैं. फिर भी यहां से दिनेश ने 84 हजार वोट लाकर इतिहास रच दिया है. यहां भी महिषी विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक गुंजेश्वर साह की लगातार कैंपेनिंग असरदार रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें