सड़क पर जमा है नाले का गंदा पानी, दुर्गंध से परेशानी
नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड में सड़क पर नाला का पानी जमा है. इस मोहल्ले की सड़कों पर बारिश और नाले के पानी के कारण घुटने से अधिक पानी रहता है. पानी में जमा कचरे के सड़ने से बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.
मधेपुरा. नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड में सड़क पर नाला का पानी जमा है. इस मोहल्ले की सड़कों पर बारिश और नाले के पानी के कारण घुटने से अधिक पानी रहता है. पानी में जमा कचरे के सड़ने से बीमारी फैलने की आशंका बनी है. वहीं इस समस्या से प्रति नगर परिषद व वार्ड पार्षद उदासीन बने हुए हैं. वार्ड भगवती स्थान ,पुरानी बाजार,मवेशी अस्पताल रोड,पुरानी बस स्टैंड की स्थिति काफी दयनीय है. जहां दो पहिया वाहन से या पैदल चलने वाले लोगों की मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मुहल्ले वासियों को होती है परेशानी
नाले के पानी से जलजमाव के कारण कीचड़ की स्थिति बनी हुई है. मोहल्ले वासी व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं मोहल्ले वासियों का कहना है कि दिन-प्रतिदिन समस्या गंभीर होती जा रही है, लेकिन ना ही वार्ड पार्षद के द्वारा कुछ समाधान किया जा रहा है और ना ही नगर परिषद के द्वारा जिसकी खामियाजा मोहल्ले वासियों को भुगतना पड़ रहा है.
निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव
हर वार्ड में नाले के पानी की बहाव जल निकासी नहीं होने के कारण बारिश के साथ मिल जाने पानी दुर्गंध देती है. कोई विकल्प नहीं होने के कारण कीचड़ युक्त सड़कों पर चलने को विवश हैं. नाले से जलजमाव के कारण कूड़े कचरे भी फैले हुए हैं. इधर से गुजरने के कारण बहुत ही बदबू देती है. इस कारण स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. वही सड़क का रखरखाव व मरम्मत सही ढंग से नहीं होने के कारण मुख्यालय किस तरह जल्द धराशाई हो जाती है. इस वजह से सड़क पर गड्ढे हो जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है