सीएचसी में 30 लोगों का बना दिव्यांग प्रमाण पत्र
सीएचसी में 30 लोगों का बना दिव्यांग प्रमाण पत्र
सिंहेश्वर.दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा स्थानीय सीएचसी परिसर में बच्चे सहित 30 लोगों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया. इस दौरान डीएस डॉ सचिन कुमार ने बच्चे सहित 30 लोगों की जांच की. दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय ने समाज कल्याण विभाग को निर्देश जारी किया है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र से वंचित दिव्यांगों का यूडीआइडी कार्ड बनाने का कार्य हर हाल में शत प्रतिशत कार्य होना चाहिए. इसी के आलोक में स्थानीय पीएचसी में शिविर लगाकर दिव्यांगों की जांच की गयी. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को फिर शिविर लगाया जायेगा. शिविर डॉ रोहित कुमार, प्रबंधक पीएमडब्ल्यू अंकित कुमार, फार्मासिस्ट आतिफ रियाज़ी, एएनएम शोभा कुमारी, सुरक्षा प्रहरी चन्दन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है