जनसंख्या-नियंत्रण एवं महिला-स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा आज
जनसंख्या-नियंत्रण एवं महिला-स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा आज
मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में विश्व जनसंख्या दिवस पर गुरुवार को जनसंख्या-नियंत्रण व महिला-स्वास्थ्य विषयक परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना द्वारा संचालित सेहत केंद्र व सामाजिक-सांस्कृतिक संस्था प्रांगण रंगमंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ पी प्रियदर्शनी को आमंत्रित किया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव व अतिथियों का स्वागत दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डा सुधांशु शेखर करेंगे. कार्यक्रम का संचालन प्रांगण रंगमंच के संरक्षक डाॅ संजय परमार एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ शंकर कुमार मिश्र करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है