ग्राम सभा में जीपीडीपी योजनाओं के चयन को लेकर हुई चर्चा

ग्राम सभा में जीपीडीपी योजनाओं के चयन को लेकर हुई चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 7:12 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलारी पंचायत व सिहपुर गढ़िया में मंगलवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया डॉ विश्वबंधु बादल एवं मुखिया ललिता देवी ने की. ग्राम सभा में जीपीडीपी योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी. मौके पर पीपीसी पीपुल प्लान एक्शन के तहत 2025-26 के लिए पंचायत विकास योजना जीपीडीपी तैयार करने एवं ई ग्राम स्वराज योजनाओं से जुड़े डेटा को पोर्टल पर प्रविष्टि करने को लेकर चर्चा की. पंचायत सचिव सिंटु कुमार ने क्षेत्र के संबंधित वार्ड सदस्यों को बताया कि जीपीडीपी के तहत प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन किया जायेगा. वहीं मुखिया डॉ विश्वबधु बादल ने कहा कि पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संधारित करवाना हमारी प्राथमिकता है. ग्राम सभा के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2025-26 में होने वाले कार्य योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जा रहा है. उसके बाद इन सभी योजनाओं को ई ग्राम स्वराज पोर्टल में एंट्री करवा कर उनके संधारण का प्रयास किया जायेगा. मौके पर राजीव कुमार, रोजगार सेवक सूर्यप्रकाश कुमार,वार्ड सदस्य प्रभाष कुमार, पैक्स अध्यक्ष टैक्स अध्यक्ष निलेश कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक रूपक कुमार,शंभू यादव,वीरेंद्र यादव,सुनील साह,रत्नेश पंडित,गजेंद्र ऋषिदेव, सियाराम ऋषिदेव,अभिनंदन मंडल, रामविलास पासवान,रामचंद्र ठाकुर, सिहपुर गढ़िया में मोहम्मद ऐनल, हिमांशु कुमार,संतोष कुमार,पिंटू यादव,अमर कुमार,प्रभास यादव, अरविंद यादव,भरतनाथ झा,रवीश कुमार,ओमप्रकाश कुमार,स्वच्छता पर्यवेक्षक दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version