जदयू की 11 नवंबर को होने वाली बैठक को लेकर चर्चा
प्रखंड मुख्यालय में प्रस्तावित उच्च विद्यालय गम्हरिया के प्रांगण में जदयू प्रखंड कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्ष की संयुक्त बैठक 11 नवंबर को होगी.
गम्हरिया, मधेपुरा. प्रखंड मुख्यालय में प्रस्तावित उच्च विद्यालय गम्हरिया के प्रांगण में जदयू प्रखंड कार्यकारिणी एवं पंचायत अध्यक्ष की संयुक्त बैठक 11 नवंबर को होगी. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष जदयू के उमेश कुशवाहा के आह्वान पर विधानसभा प्रभारी मो मोइनुद्दीन राइन के देखरेख में राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा के आगमन पर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एक दिवसीय बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्याम कुमार यादव ने की. बैठक का संचालन पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नारायण मेहता ने किया. बैठक में वक्ताओं ने मुख्य रूप से मुख्यमंत्री के विकास कार्यों एवं पंचायत कार्यकारिणी बनाकर संगठन को मजबूती प्रदान करने तथा कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर मुख्यमंत्री तक पहुंचाने एवं 2025 से 2030 तक बिहार में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बने रहने को लेकर बल दिया गया. पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र नारायण यादव, वरिष्ठ नेता सुजीत कुमार मेहता, डॉ नीरज कुमार, ललन राम, कुलदीप यादव ,सांसद प्रतिनिधि पप्पू झा, सुधीर यादव ,अमलिंदू झा, रामदेव कमाती, प्रशांत कुमार, देबू शाह, उदय साह,रामानंद सिंह, संतोष यादव, घनश्याम कुमार, नंदन मेहता, उपेंद्र यादव, कौशल सिंह, मो सुभान, विष्णुदेव चौधरी, सुनील यादव, अरुण मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है