रास्ता को लेकर हुआ विवाद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

रास्ता को लेकर हुआ विवाद, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 11:04 PM

प्रतिनिधि- पुरैनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मकदमपुर के ग्राम फूलपुर दलित टोला में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति पर सड़क अवरुद्ध करने को लेकर प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि शालिग्राम शर्मा ने किया. पुरैनी पंचायत के मुखिया विनोद काम्बली निषाद ने कहा कि एक परिवार के लोग 60 परिवार के लगभग दो सौ लोगों को रास्ता बंद दिया है. इससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. लोग आड़- मेढ़, खेत होकर जाने को विवश हैं.मौके पर विलक्षण शर्मा, मिथिलेश कुमार शर्मा, ठाकुर शर्मा, सकलदेव शर्मा, हरदेव शर्मा, पंचायत समिति सदस्य शिवधन शर्मा, रेखा देवी विश्वनाथ सहनी, सुखो दास, सुभाष सहनी, विदो शर्मा, सहेन्द्र शर्मा, भीष्म नारायण शर्मा, घनश्याम शर्मा, ननकी देवी, हिलिया देवी, लखनलाल शर्मा, उमेश साह, कृपाली शर्मा, जहाँगीर अली, संजय साह, शंकर यादव, शेख बुद्धू, सिकंदर शर्मा, दिलीप शर्मा, ढोरो शर्मा, राजकुमार चौधरी, इमरान अली, मनोज साह, मोहन शर्मा, अंजनी देवी, बीबी मैमुन खातून, रानी देवी, अंजनी देवी, सरिता देवी, लोंगिया देवी, हारो देवी, सरिता देवी, लुसी देवी, उर्मिला देवी, पुदनी देवी, भूखो देवी लुटन देवी, बुलबुल देवी, जयमाला देवी, सुनीता देवी, रंजु देवी आदि मौजूद थे. इस संबंध में पुरैनी अंचलाधिकारी ताबिश हसन ने बताया की किसी व्यक्ति विशेष के द्वारा उक्त टोले की सड़क बंद करने को लेकर पहले तो प्रशासन ने खाली करवा दिया और रास्ता फिर से चालू करवा दिया लेकिन जांच उपरांत यह पता चला कि जिस जमीन को घेरा गया था वह घेरने वाले व्यक्ति की निजी जमीन थी. इसके ऊपर रास्ता घेरने का आरोप लगाया जा रहा है उसने विभाग को एग्रीमेंट किया है कि अगर नजदीक के भूमि में पंचायत सरकार भवन बनेगा तो वह लोगों के आवागमन के लिए रास्ता सरकार को लिख देंगे. लेकिन वह रास्ता तभी लिखेंगे जब पंचायत सरकार भवन बनना प्रारंभ हो जायेगा.

सीओ ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बनाने की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. कुछ लोगों के द्वारा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है जिसको अंचल कार्यालय से अंतिम नोटिस भेजा गया है कि वह सरकारी भूमि को खाली कर दें अन्यथा कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version