एक से सात जनवरी तक विद्यालयों में योगदान करेंगे विशिष्ट शिक्षक

एक से सात जनवरी तक विद्यालयों में योगदान करेंगे विशिष्ट शिक्षक

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 6:39 PM
an image

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र में विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र दिया जा रहा है. बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया है. ऐसे शिक्षक एक से सात जनवरी तक संबंधित विद्यालय में योगदान करेंगे. मालूम हो कि जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रत्येक प्रखंडों में एक से सात जनवरी तक संबंधित विद्यालयों में योगदान करने का निर्देश जारी किया गया है. सक्षमता पास सभी शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र बीईओ और बीपीएम के द्वारा बीआरसी कार्यालय में वितरण किया जा रहा है. सभी विशिष्ट शिक्षक के रूप में अपने अपने पदस्थापित विद्यालयों में योगदान करेंगे. बीईओ निर्मला कुमारी ने बताया कि सरकार के गाइड लाइन के मुताबिक शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिया गया है. मौके पर बीपीएम दीपक कुमार, अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार किशोर केसरी, सचिव ललन कुमार दीनबंधु, एचएम संजय प्रताप, चंद्रभूषण पासवान, बिपीन बिहारी, बीआरपी प्रभात कुमार, प्रभू कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, रमन कुमार शर्मा, इंद्रदेव मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version