मानव बल का जिला कमेटी गठित, टुनटुन बने अध्यक्ष
मानव बल का जिला कमेटी गठित, टुनटुन बने अध्यक्ष
प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित गौशाला परिसर में बिजली विभाग के मानव बल की बैठक गुरुवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता राजेंद्र कुमार ने की. बैठक में मानव बल का जिला कमेटी गठित की गयी. सर्वसम्मति से टुनटुन कुमार को अध्यक्ष चुना गया. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार दास, सचिव पद के लिए लालेश्वर रमाणी व कोषाध्यक्ष पद के लिए मो आतिफ को चुना गया. नवमनोनीत अध्यक्ष टुनटुन कहा कि बिहार के सभी मानव बल ने एजेंसी मुक्त बिहार बनाने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. इसको लेकर बीते दिनों बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव को भी मांग पत्र सौंपा गया था. मांग पत्र के माध्यम से जिले के सभी मानव बल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग किया है कि सभी मानव बल एजेंसी मुक्त बिहार चाहते हैं. साथ ही सभी मानव बल ने साफ कर दिया है कि 25 जून 2025 से पहले उनलोगों की मांगें नहीं मानी गयी, तो वे लोग 26 जून 2025 से हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में राजेंद्र, ललटू कुमार, संजीत भगत,पवन यादव, गुड्डू, सुलेमान, अनिल, सरवन, इंदू, कृष्णा, बालकुमार, जयप्रकाश, कार्तिक, अमर, राहुल, सर्वेश, मिर्तुंजय, नवीन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है