केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आज

केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी आज

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 8:37 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी 2024 का आयोजन मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित केशव कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा. साइंस फॉर सोसाइटी के जिला सह क्षेत्रीय समन्वयक कृष्ण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता मध्य व माध्यमिक स्तर पर अलग-अलग विषय पर होता है. मध्य विद्यालय का विषय स्मार्टफोन संभावनाएं व चुनौतियां हैं, जबकि माध्यमिक स्तर का विषय कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) संभाव्यता और सरोकार है. विज्ञान संगोष्ठी का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रचनात्मक व विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति उत्पन्न करना व स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास करना है. माध्यमिक स्तर पर प्रथम आने वाले छात्र दिनांक 14 सितंबर को प्रमंडल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में भाग लेंगे व मध्य स्तर पर प्रथम आने वाले सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version