डीजे बजाने व आर्केस्ट्रा कार्यक्रम पर रहेगा प्रतिबंधित : एसडीएम
डीजे बजाने व आर्केस्ट्रा कार्यक्रम पर रहेगा प्रतिबंधित : एसडीएम
प्रतिनिधि,उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल कार्यालय में शनिवार को सरस्वती पूजा और शब ए बारात को लेकर अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एसजेड हसन ने की. एसडीएम ने कहा कि विभिन्न संप्रदाय के सदस्यों के द्वारा सभी तरह के पर्व-त्योहार संपूर्ण भाईचारे एवं सहयोग के साथ मनाने का उदाकिशुनगंज अनुमंडल का इतिहास रहा है. पर्व-त्योहार में किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आती है. यदि छोटी- छोटी घटनाएं सामने आती है, तो इसका निदान आमजनों एवं जनप्रतिनिधियों , राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से प्रशासन के द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस शांति समिति की बैठक का उद्देश्य यह है कि सरस्वती पूजा तैयारी के लिए लोगों वस प्रशासन मिलकर विचार-विमर्श कर सभी आवश्यक कार्यों का निष्पादन करेंगे. उन्होंने कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा.पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में सरस्वती पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. एसडीएम ने डीजे मालिक को चेतावनी देते हुए कहा कि पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. वही मनमानी करने वाले डीजे मालिक और आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. बैठक में पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, वार्ड पार्षद रमन कुमार राणा, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष खोखा सिंह, कांग्रेस के प्रकाश मिश्र, हम के किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पुतुल मिश्रा, कुलकुल सिंह, जदयू के जिला उपाध्यक्ष कमलेश्वरी मेहता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है