महाशिवरात्रि को लेकर डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

महाशिवरात्रि को लेकर डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:27 PM

सिंहेश्वर . बाबा सिंहेश्वर नाथ के महाशिवरात्रि के अवसर पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष सह डीएम तरनजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने गुरुवार को निरीक्षण किया. बाबा मंदिर पहुंचते ही डीएम ने नियंत्रण कक्ष में बैठक की. उन्होंने कहा कि मंदिर के रंग रोगन का कार्य 20 फरवरी तक हर हाल में हो जाय, जिसके बाद मंदिर के अन्य कार्य किए जाएंगे. वहीं इस बीच एसपी ने सावन में हुए कार्यों के तरह ही सभी कार्य हो इस पर बल दिया. कहा कि सावन में जिस भी पदाधिकारी या पुलिस बल को लगाया गया था. उसे ही महाशिवरात्रि में लगाया जाए. नए लोगों के साथ पुराने को भी रहना आवश्यक है. जिससे सभी कार्य आसानी से हो सके. वहीं टाइल्स के फिसलन पर भी चर्चा की गयी. वहीं सावन के तरह ही बैरिकेडिंग लगाने की बात कही. मंदिर के प्रवेश द्वार से महिला और पुरुष को अलग- अलग प्रवेश कराने के साथ अलग- अलग ही मंदिर से निकास करवाया जायेगा, जबकि मंदिर के चारों ओर घूम- घूम कर निरीक्षण करने के दौरान बिजली वायरिंग को पूरी तरह से दुरुस्त करने के लिए कहा गया. जबकि जहां भी बोर्ड है उसे अच्छी तरह से ढकने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी प्रतिमा सिंह धर्मशाला सहित अन्य जगह श्रद्धालुओं के लिए पंडाल लगाने, शिवगंगा पोखर में टूटे हुए स्टील बैरिकेडिंग को दुरुस्त करने के साथ- साथ स्टील बैरिकेडिंग के आगे भी बैरिकेडिंग करने, मंदिर जाने के रास्ते में पेड़ पर झालर लाइटिंग, शिवगंगा के चारों ओर लाइटिंग करने सहित अन्य निर्देश दिया. वहीं मौके पर एएसपी प्रवेंद्र भारती, एसडीओ सह न्यास सचिव संतोष कुमार, ओएसडी पंकज घोष, प्रबंधक संतोष कुमार, बीडीओ आशुतोष कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल, सीओ नवीन कुमार, थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम, मनीष सर्राफा, सियाराम यादव, विजय कुमार सिंह, बबलू ऋषिदेव, कन्हैया ठाकुर, संजीव ठाकुर उर्फ मुन्ना बाबा , अमरनाथ ठाकुर उर्फ लालबाबा, राकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version