रेलवे स्टेशन दुर्गा मन्दिर की व्यवस्था को डीएम और एसपी ने देखा

दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए डीएम व एसपी ने रविवार को बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 9:53 PM
an image

बिहारीगंज. दुर्गा पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था को बनाये रखने के लिए डीएम व एसपी ने रविवार को बिहारीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान पूजा समिति के सदस्यों ने डीएम को मेला, अस्थायी दुकानों के बारे में अधिकारियों को विस्तारपूर्वक बताया. डीएम व एसपी ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों का परिचालन होता है. मालूम हुआ कि सुबह से दोपहर तक में तीन सवारी गाड़ी बिहारीगंज से प्रस्थान करती हैं. ऐसे में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. रेलवे स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के व्यवस्थापकों ने ज़िला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भरोसा दिलाया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न किया जायेगा. अश्लील गीतों का ध्वनि विस्तारक से प्रसारण नहीं होगा. व्यवस्थापकों में रेलवे दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विष्णुदेव सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद यादव, सचिव डॉ. दीपक कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष बाना सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version