डीएम व एसपी ने सभी छठ घाटों का लिया जायजा
डीएम व एसपी ने सभी छठ घाटों का लिया जायजा
मधेपुरा शनिवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय कार्यालय वेश्म में शहरी विकास, बूडको, नगर परिषद, नगर पंचायत नगर विकास एवं टाउन प्लानिंग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में सहायक समाहर्ता कृतिका मिश्रा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, नगर प्रभारी शंकर शरण, सभी नगर के कार्यपालक पदाधिकारी, बुडको के सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ-साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित हुये. बैठक में डीएम द्वारा नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा, सड़क चौरीकरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना कार्य में तेजी लाने का निदेश दिया गया. साथ ही कचरा डंपिंग साइट बनाने, मधेपुरा में स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज कार्य को जल्दी शुरू कराने, शवदाह गृह बनाने एवं आउटडोरियम तथा सम्राट अशोक भवन बनाने का निदेश दिया गया. जिसके बाद जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह समेत अन्य अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न छठ घाट डीएम आवास के बगल वाला घाट, सुखासन घाट, भिरखी घाट, गौशाला घाट, सिंहेश्वर घाट एवं पटोरी घाट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा छठ पूजा को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया गया. डीएम ने मौके पर उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को सभी छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया. उन्होंने संवेदनशील छठ घाटों पर एसडीआरसफ, प्रशिक्षित गोताखोर एवं आपदा मित्र की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया. साथ ही छठ घाटों पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था एवं आवश्यकतानुसार सीसीटीवी का संस्थापन कराने का निर्देश दिया. छठ व्रतियों के सुविधा के लिए चेंजिंग रूम, चलंत शौचालय, बैरिकेडिंग एवं वॉटर टैंकर की आवश्यकतानुसार व्यवस्था के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है