मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में खेल कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी द्वारा खेल से संबंधित सभी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. इसमें मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत स्टेडियम निर्माण, खेल भवन-सह-व्यायामशाला भवन का निर्माण, पंचायतों में खेल का मैदान, खेलो इंडिया अवसंरचना, एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर मधेपुरा, गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम तथा बीएन मंडल आउटडोर स्टेडियम पर बिंदुवार चर्चा की गयी. इसमें खेल विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा मधेपुरा को निर्देश दिया. इस क्रम में खेल भवन सह व्यायामशाला हेतु खेल विभाग को प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया गया. बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम के नवीयन हेतु प्राक्कलन सहित प्रस्ताव भेजने हेतु कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को निर्देश दिया गया. साथ ही खेलो इंडिया अवसंरचना हेतु भूमि चिह्नित करने हेतु कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान को निर्देशित किया. अपर समाहर्ता को शेष 42 ग्राम पंचायतों में खेल मैदान चिह्नित करने हेतु अंचल अधिकारियों से प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, अपर समाहर्ता विभागीय जांच, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान,सहायक अभियंता भवन प्रमंडल आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है