जिला बुनियाद केंद्र में मंगलवार को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस से संबंधित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने दिव्यांग बच्चों के बीच चित्रकला, बैलून गैम व गायन विधाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया.
वहीं दिव्यांगजनों को बैट्री चालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराते हुए हरी झंडी दिखाकर विदा किया. वहीं डीएम ने 63 दिव्यांगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके पर डीआरडीए निदेशक के डाॅ सचिन कुमार, समाजसेवी शांति यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है