प्रतिनिधि, मधेपुरा लायंस क्लब मधेपुरा और लायंस क्लब फैमिना मधेपुरा संयुक्त तत्वावधान में जीवन सदन सभागार में 20 प्रशिक्षित महिलाओं को सिलाई मशीन जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने दिया. डीएम ने लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार से जुड़े सभी कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि लायंस क्लब जिस तरह पौधरोपण, ब्लड डोनेसन, हेल्थ कैंप, हंगर प्रोजेक्ट के तहत जरुरतमंदों के बीच भोजन की व्यवस्था आदि कराया है समाजसेवा का अच्छा उदाहरण है. उसी कड़ी में आज जिस तरह 20 महिलाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सिलाई मशीन प्रदान किया जा रहा है यह बहुत ही पुण्य का काम है और मैं इस इसने काम में. भाग लेकर खुशी का अनुभव कर रहा हूँ. लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सराफ और सभी सदस्यों का मैं शुक्रगुजार हूं. मौके पर लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ, लाइव स्क्रब हेमिना की अध्यक्ष अग्रणी घोष, लायंस क्लब हेमिना की सचिव अनिता कुमारी, क्लाइंस क्लब मधेपुरा के उपाध्यक्ष इन्द्रनील घोष, जोनल चैयर पर्सन चन्द्रशेखर कुमार, लायन उर्मिला अग्रवाल, लायन आरके पप्पू, लायन आलोक मंडल, लायन डाॅक्टर हिमांशु आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है