19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक

जिला युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक

प्रतिनिधि, मधेपुरा

जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को जिला युवा महोत्सव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिला युवा महोत्सव 2024 का आयोजन 27 व 28 सितंबर, 2024 को कला भवन मधेपुरा में किया जायेगा. जिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए 15 से 29 वर्ष के युवाओं 20 से 25 सितंबर 2024 तक आवेदन पत्र बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम व जिला सामान्य शाखा से प्रत्येक कार्य दिवस को प्राप्त कर जमा कर सकते हैं. जिला के योग्य युवा ऑनलाइन भी https//madhepura.nic. in लिंक से आवेदन डाउनलोड कर artculturemdp@gmail.com पर अपना आवेदन भरकर भेज सकते हैं. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर, 2024 है.

जिला युवा महोत्सव के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी को नामित किया गया है. 27 सितंबर को लोकगीत (एकल,समूह गायन), समूह लोक नृत्य,शास्त्रीय गायन एकल ,हारमोनीयम (सुगम), शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय वाद्यवादन तथा 28 सितंबर को वक़्तृता, चित्रकला, मूर्तिकला, छायाचित्र, कहानी, कविता, लघुनाटक का आयोजन किया जाना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों व महाविद्यालयों से छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता कराना सुनिश्चित करेंगे. आज की बैठक में निर्णायक मंडल के विषय पर भी विचार-विमर्श किया गया. सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने भेजने का दायित्व जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी को दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें