मधेपुरा. जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान मद्यनिषेध की समीक्षा की. बैठक में मद्यनिषेध से संबंधित छापेमारी, जब्ती, गिरफ्तारी, शराब पीने के जुर्म में दोबारा पकड़े गये अभियुक्त के संबंध में, वाहन अधिग्रहण व नीलामी, विशेष न्यायालय उत्पाद द्वारा चलाये जा रहे स्पीडी ट्रायल से संबंधित तथा सजा के साथ-साथ सतत जीविकोपार्जन का लाभ देने तथा नशा मुक्ति केंद्र के संचालन के लिए कार्रवाई की समीक्षा की. मौके पर पुलिस अधीक्षक, सिविल सर्जन, प्रभारी पदाधिकारी मद्यनिषेध, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, विशेष लोक अभियोजक (पुलिस व उत्पाद ) आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है