25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मतगणना को लेकर डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक

मधेपुरा. जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में चार जून को मतगणना को लेकर अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि मधेपुरा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए बीएनएमयू नार्थ कैंपस में विधान सभावार मतगणना कक्ष स्थापित किया गया है. मतगणना प्रातः आठ बजे से प्रारंभ होगी. मतगणना कक्ष में विधान सभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी व बज्रगृह प्रभारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. विधानसभा 70- आलमनगर के लिए द्वितीय तल, पुस्तकालय भवन, बीएनएमयू नॉर्थ केंपस, 71- बिहारीगंज के लिए भूतल डाटा सेंटर बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस, 73-मधेपुरा के लिए प्रथम तल, पुस्तकालय भवन, 74- सोनवर्षा (अजा) के लिए प्रथम तल, परीक्षा भवन बीएनएमयू नॉर्थ केंपस, 75- सहरसा के लिए भूतल परीक्षा भवन तथा 77- महिषी के लिए द्वितीय तल, परीक्षा भवन बीएनएमयू नॉर्थ कैंपस, मधेपुरा को चिन्हित किया गया है. मतगणना कक्ष में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम मतगणना के लिए 14 टेबुलों की स्थापना की गयी है तथा पोस्टल बैलेट की गणना के लिए आठ टेबुलों की व्यवस्था की गयी है. प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक व एक माइक्रो प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति की जानी है. पोस्टल बैलेट की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी, एक मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक व एक माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की जानी है. इटीपीबीएस की पूर्व गणना (स्कैनिंग) के लिए 17 टेबुल की स्थापना की गयी. इस के लिए प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा स्कैनिंग के लिए 10 टेबुल तक के लिए एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी की नियुक्ति की जानी है. मतगणना कार्य के लिए लगभग 354 मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाना है. मतगणना कर्मियों का सेकंड रेंडमाइजेशन तीन जून 2024 को होगा. मतगणना केंद्र में बीएनएमयू नार्थ कैंपस के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित डाटा सेंटर के सामने बाउंड्री के निकट मीडिया कोषांग कार्यरत रहेगा. मतगणना प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए सभी डाटा संबंधित कार्य के लिए आइटी मैनेजर व जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी मधेपुरा-सहरसा को प्राधिकृत किया गया है. नोडल पदाधिकारी कार्मिक कल्याण कोषांग को पेयजल तथा नास्ता/ भोजन आदि की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया है. मतगणना स्थल पर निर्वाध विद्युत आपूर्ति के लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल मधेपुरा को निर्देश दिया. इसके साथ ही मतगणना स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था के निमित्त सिविल सर्जन को एंबुलेंस के साथ चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं के साथ करने का निर्देश दिया है. मतगणना केंद्र पर सफाई की व्यवस्था के लिए कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधेपुरा व कार्यपालक पदाधिकारी उदाकिशुनगंज को दिया गया. इस क्रम में जिला अग्निशमन पदाधिकारी को मतगणना स्थल पर फायर ब्रिगेड दस्ता प्रतिनियुक्त करने को निर्देश दिया है. कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को शौचालय की व्यवस्था के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. मतगणना के लिए आने वाले अभ्यर्थी/ निर्वाचन अभिकर्ता/ गणन अभिकर्ता व मतगणना पदाधिकारी/ कर्मी द्वारा किसी प्रकार की सामग्री यथा मोबाइल फोन, लैपटॉप, कैमरा, बैग आदि मतगणना कक्ष में लेकर जाना प्रतिबंधित रहेगा. उनके द्वारा उपरोक्त प्रतिबंधित सामग्रियों को अलग-अलग जनसंचार कक्षों में बने काउंटर पर जमा कराया जायेगा तथा प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा टोकन निर्गत किये जाने का निर्देश दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें