जिला स्तरीय रबी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्द्घाटन

जिला स्तरीय रबी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया उद्द्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 8:40 PM
an image

प्रतिनिधि, मधेपुरा सागर सेवा सदन के परिसर में मंगलवार को जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने रबी महाअभियान 2024 अंतर्गत जिला स्तरीय रबी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण का उद्घाटन किया. इस दौरान डीएम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के वैज्ञानिक डाॅ आरपी शर्मा, राहुल वर्मा एवं स्वाती कुमारी ने रबी मौसम में होने वाली फसलों के बारे में बताया. इस कार्यक्रम में पूर्णिया से आमंत्रित प्रगतिशील कृषकों ने बेबी कॉर्न एवं स्वीट कॉर्न की खेती में कृषकों को वैज्ञानिक विधि से खेती करने के लिए चर्चा की. बेबी काॅर्न की खेती करने से कृषकों की आमदनी दुगनी होती है. यह स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. मौके पर संयुक्त कृषि निदेशक, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, मधेपुरा, उदाकिशुनगंज, सहायक निदेशक, उद्यान, पौधा संरंक्षण, गव्य विकास विभाग के पदाधिकारी तथा सहायक तकनीकी प्रबंधक,प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version