डीएम ने खाड़ा में मत्स्य पालन योजनाओं का किया निरीक्षण

डीएम ने खाड़ा में मत्स्य पालन योजनाओं का किया निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:13 PM

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज

जिलाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खाड़ा पंचायत के सिनवाड़ा में मत्स्य पालन योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि इलाके भर में जल क्षेत्र तरह के जमीन पर मुख्यमंत्री चौर विकास योजना के जरिये मत्स्य पालन किया जा सकता है. इच्छुक किसान आवश्यक दस्तावेज के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अनुमंडल मत्स्य प्रसार पदाधिकारी को इस संबंध में आसपास के किसान के बीच नियमित गोष्ठी के माध्यम जागरूकता फैलाने की बात कही है. ताकि अधिक से अधिक किसान मत्स्य पालन की योजनाओं से जुड़ सकें. उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के किसान को 50 प्रतिशत, ओबीसी वर्ग के किसान को 60 प्रतिशत तथा एससी एसटी वर्ग के किसानों को अधिकतम 70 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है,जबकि तालाब का निर्माण के अलग-अगल तीन मॉडल हैं. अधिकतम 5 हेक्टेयर के भूखंड पर योजनाओं का लाभ संभव है. इस संबंध में अंचलाधिकारी हरिनाथ राम को निर्देश दिया गया है. उन्हें निदेशित किया गया है कि मत्स्य पालन योजनाओं से संबंधित भूखंड के कागजातों का निपटारा प्राथमिकता के आधार करें. समस्याओं से अवगत कराते हुए किसान ने बताया कि मत्स्य संबंधी योजना वाले खेत तक बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. किसानों ने सीमावर्ती इलाके में अपराधिक गतिविधि सक्रिय होने की समस्याओं से भी अवगत कराया. इस संबंध में जिलाधिकारी ने विभागीय स्तर पर हर संभव समस्या समाधान में अपेक्षित सहयोग करने की बात कही है. मौके पर एसडीएम एसजेड हसन, अनुमंडल मत्स्य प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित, सीओ हरिनाथ राम, बुधमा सरपंच मनोज कुमार सिंह, किसान राकेश रंजन, राजेश रंजन, नवनीत सिंह, उमाकांत सिंह, अभिमन्यु सिंह, शांति देवी, वंदना सिंह, अमर कुमार सिंह, रमाशंकर सिंह आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version