सिंहेश्वर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कमरगामा में मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर स्थल चयन के लिए डीएम तरनजोत सिंह के साथ जिला प्रशासन की टीम कमरगामा के उच्च माध्यमिक 2 विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने विद्यालय परिसर स्थित एपीएचसी, आंगनबाड़ी और उधमी योजना से बने ढाबा का निरीक्षण किया. वही एपीएचसी के निरीक्षण के दौरान डीएम ने एपीएचसी में दवा और चिकित्सक की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली. और एपीएचसी में डिलिवरी और इमरजेंसी व्यवस्था नही शुरू होने की जानकारी लोगों ने दी. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार ने बताया की यहां लेबर रूम नही है, अतिरिक्त एंबुलेंस भी नही है. साथ ही लेब टेक्नीशियन के साथ पुर्जा काटने वाला ऑपरेटर नही है. साथ ही साफ सफाई करने वाला कर्मी और सुरक्षा गार्ड के अभाव के कारण डेलेवरी और इमरजेंसी सेवा बाधित है. वही चिकित्सक की कमी रहने के कारण यहां के चिकित्सक की सेवा तत्काल सीएचसी में लिया जा रहा है. वही उसके बाद उधमी योजना से बने सिंह ढाबा और आंगनबाड़ी का भी निरीक्षण किया. साथ ही खेल मैदान की संभावना की भी तलाश की गयी. मौके पर एसडीओ संतोष कुमार, डीपीआरओ पंकज घोष, ओएसडी चंदन कुमार, उधोग विभाग के प्रबंधक, बीडीओ आशुतोष कुमार, मुखिया जय कृष्ण शर्मा, पैक्स अध्यक्ष बलराम मंडल सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है