21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि कार्य में बिचौलिया राशि मांगे तो दें जानकारी, कार्रवाई तय – डीएम

जिलाधिकारी तरंजोत सिंह ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय और पीएचसी का निरीक्षण किया.

गम्हरिया. जिलाधिकारी तरंजोत सिंह ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय और पीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां पर मौजूद पदाधिकारियों से डीएम ने बारीकी से विभिन्न विषयों पर जानकारी लिया. आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, आरटीपीएस काउंटर,दाखिल खारिज आदि कार्यों का जानकारी लिया. साथ ही साथ उन्होंने कहा की आयुष्मान कार्ड को लेकर हर पंचायत में शिविर लगाकर स्थानीय ग्रामीणों को इसकी सूचना दें ताकि एक भी लोग आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे. वही दाखिल खारिज करने के नाम पर कोई बिचौलिया द्वारा रुपये की मांग किया जाता है तो तुरंत इसकी सूचना दें. ताकि शीघ्र ही कार्रवाई की जायेंगी. कोई पदाधिकारी ससमय कार्यालय नहीं पहुंचते हैं तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड मुख्यालय कोई भी लोग जो समस्या को लेकर आते हैं उसे तुरंत ही निष्पादन करें. अंचलाधिकारी को कहा गया कि दस दिन अंदर कैम्प लगाकर परिमार्जन दाखिल खारिज आदि सभी पेंडिंग कार्य का निष्पादन करें. प्रखंड कार्यालय भवन निर्माण के संबंध में कहा कि जल्द प्रस्ताव तैयार कर भवन निर्माण की दिशा में कार्य किये जायेंगे. अंचलाधिकारी के द्वारा जानबूझ कर अपने लॉगिन में परिमार्जन और दाखिल खारिज को लटका कर रखने के सवाल पर कहा कि एडीएम साहब इसकी समीक्षा कर तुरन्त मामले का निष्पादन करेंगे. डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर बारिकी से सभी रजिस्टर की जांच किया एवं डॉ के आवश्यक निर्देश दिया . वहीं पंचायत विकास योजना के कार्यों में तेजी लाये. अगर कोई पदाधिकारी कार्यों में लापरवाही करते हैं तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. मौके पर प्रखंड प्रमुख शशि कुमार ने डीएम को बुके देकर सम्मानित किया बीडीओ लवली कुमारी , सीओ स्नेहा सागर ,पंचायत राज्य पदाधिकारी सुभम कुमार, कृषि पदाधिकारी पवन कुमार, डॉ सुरेश चौधरी,डॉ अभिषेक कुमार,निखिल कुमार,कनीय अभियंता धीरज कुमार,प्रखंड नाजीर मनीष कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें